अर्की। जिला सोलन की अर्की विधानसभा क्षेत्र के क्यारड पंचायत के डिनण गांव में दलित परिवार की तीन गाड़ियां जलाने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि जैसे ही पीड़ितों द्वारा अपनी गाड़ियां सड़क किनारे पार्क की थी। रात को करीबन 1 बजे सवर्ण समाज के सम्बन्धित लोगों द्वारा तीनों गाड़ियों पर तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया पीड़ितों का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो तीनों गाड़ियों में इतनी भीषण आग लग चुकी थी जब फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची तो उससे पहले ही तीनों गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थी पीड़ितों का कहना है कि गांव के ही एक ठाकुर परिवार द्वारा उनकी तीनों गाड़ियों को आग लगाई गई है और उनके ऊपर बीते कई सालों से लगातार अत्याचार हो रहे हैं।
पीड़ितों का कहना है कि वह दलित समाज से संबंधित है और यहां पर ठाकुरों द्वारा उनके ऊपर लगातार अत्याचार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उनकी ठाकुर समाज के लोगों के साथ एक पुरानी रंजिश चल रही है पीड़ितों का कहना है कि उनका कसूर बस इतना ही था कि उन्होंने ठाकुरों के मकान के साथ जगह खरीद कर मकान बनाने की कोशिश की तो ठाकुर समाज के लोगों द्वारा पहले उनका मकान तोड़ दिया गया और जब अब क्षेत्र में पंचायती चुनाव चल रहे थे तो 17 जनवरी को पहले ठाकुर समाज के लोगों द्वारा इनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया और अब इनकी तीन गाड़ियों को आग लगा दी गई पीड़ितों का कहना कि उन्होंने 1-1 रुपया इकट्ठा करके कारें खरीदी थी करीबन लाखों रुपए का इनका नुकसान हुआ है पीड़ितों द्वारा नेशनल हाईवे शिमला बिलासपुर पर करीबन आधा घंटा प्रदर्शन भी किया और पीड़ितों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन एवं सरकार से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है वहीं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।
पीड़ित परिवारों द्वारा सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह सारे दलित भाईचारे के लोग एकत्रित होकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा नेता विक्रम सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं और महिलाओं पर भी अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इस तरह दलितों की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर देना बहुत ही निंदनीय घटना है उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर देश को आगे ले जाना है तो जात-पात से ऊपर उठकर हमारे देश के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा।
तभी हमारा देश तरक्की करेगा। इस बारे में जब हमने एएसपी सोलन अशोक वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित परिवारों के बयानों के आधार पर पुलिस शक के आधार पर आरोपियों से पूछताछ कर रही है उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दलितों पर पहले तो अत्याचार की खबरें बारी राज्य से आती थी लेकिन अब देबू भी कहा जाने वाला हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा है यहां से भी अब दलितों पर अत्याचारों की खबरें लगातार बढ़ रही हैं हालांकि पीड़ितों द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है अब देखना यही होगा कि कब आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है और कब डर के साए में जी रहे दलित परिवार के लोग खौफ से बाहर आते हैं। और कब उन्हें इंसाफ मिलता है।