अल्मोड़ा न्यूज: अलग—अलग मामलों में तीन गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के दन्या थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर सोमेश्वर में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के दन्या थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर सोमेश्वर में नशे में उत्पाद मचा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
थाना दन्या अंतर्गत एसआई अमरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दन्या-ध्याड़ी मोटरमार्ग में हनुमान मंदिर के पास केदार सिंह पुत्र स्व. गोधन सिंह, निवासी ग्राम मानू पोस्ट ध्याड़ी, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से गत्ते की दो पेटियों में 18 बोतल अंग्रेजी शराब नॉटी बॉय बरामद की। जो अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। इसकी कीमत 8100 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ दन्या थाने में 60—आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दन्या व अन्य स्थानों से शराब खरीदकर अपने गांव में ले जाता है और वहां महंगे दाम में बेचकर लाभ कमाता है।
नशे में उत्पाद मचा रहे दो गिरफ्तार
सोमेश्वर।
सोमेश्वर थाना क्षेत्रांतर्गत् ग्राम गुरूड़ा में शराब के नशे में उत्पाद मचा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जुर्माना भरवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंदन सिंह सजवाण पुत्र दीवान सिंह सजवाण निवासी ग्राम भोजगढ़, कौसानी तथा महेंद्र सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी मनान सोमेश्वर द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सोमेश्वर ने उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया और चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरान्त जुर्माना जमा करवाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *