हल्द्वानी : नशे के अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने कसी नकेल, विभिन्न थाना—चौकी क्षेत्र अंतर्गत कच्ची शराब तस्करी में तीन गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों में पुलिस का नशे के अवैध करोबार के खिलाफ ​अभियान जारी…




सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों में पुलिस का नशे के अवैध करोबार के खिलाफ ​अभियान जारी है। गत दिवस राजपुरा चौकी पुलिस ने एक युवक को 96 देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया, जो शराब को अपनी बाइक से ले जा रहा था।


जानकारी के अनुसार चौकी राजपुरा से प्रकाश पोखरियाल के नेतृत्व में कानि हरिराज, संजय नेगी के द्वारा शुभम आर्या पुत्र मोहन राम निवासी गली नंबर 2, राजेन्द्रा नगर, राजपुरा हल्द्वानी को मोटरसाइकिल में 96 देशी मशालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।उसके विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी पूर्व में अवैध शराब तस्करी में जेल जा चुका है। वहीं थाना मुखानी पुलिस ने भी एक को 08 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। चौकी प्रभारी आरटीओ निर्मल लटवाल के द्वारा एक व्यक्ति निवासी हिम्मतपुर मुखानी के कब्जे से 8 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। थाना काठगोदाम में उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा, कांस्टेबल चन्दर सामन्त, कांस्टेबल उमेश प्रसाद थाना काठगोदाम पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी संख्या यूके-04 h-5793 में निवासी गोविंद ग्राम पूर्वी खेड़ी गोलापार, थाना काठगोदाम जिला नैनीताल को रोक कर चेक किया गया। तो स्कूटी से 15 पाउच कच्ची शराब खाम को परिवहन करत पाया गया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *