वीडियो बनाया, हॉकी स्टिक से भी पीटा
छात्रा के शरीर में काटने के निशान और नाखूनों से खरोंच
सीएनई डेस्क। रेप पीड़िता ने पुलिस जांच में जो अपना दर्द बयां किया उसे सुन पुलिस कर्मियों की आंखों में भी आंसू आ गए। उसने बताया कि वह रो रही थी, गिड़गिड़ा रही थी, लेकिन उन तीनों ने मुझे नहीं छोड़ा। दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाते रहे। विरोध करने पर हॉकी स्टिक से भी पीटा। पीड़िता ने कहा कि वह बेहत पावरफुल लोग हैं और पुलिस रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

कोलकाता के लॉ कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म : दरअसल, यह घटना 25 जून को कोलकाता के लॉ कॉलेज में घटी। जहां एक 24 साल की छात्रा से कॉलेज के पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने ये भी बताया कि मनोजीत ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव दिया था। मना करने पर उसके साथ दोस्तों के साथ मिलकर यह कृत्य कर डाला।
मामला दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। इन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 27 जून को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। आरोपियों के मोबाइल फोन से रेप के वीडियो भी मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात हुई थी। अब एक साल के अंदर कोलकाता के कॉलेज में हुई इस घटना को लेकर भाजपा ने आवाज उठाई है। पार्टी का कहना है कि टीएमसी की गुंडागर्दी के चलते लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। तीनों आरोपी TMC की छात्र परिषद से जुड़े हैं। इसलिए यह मामला राजनैतिक रंग ले रहा है।
विस्तार से जानिए पूरा घटनाक्रम
पीड़िता ने हर एक बात विस्तार से पुलिस को बताई है। पीड़िता के ही शब्दों में —
’25 जून को दोपहर 12 बजे मैं एग्जाम का फॉर्म भरने कॉलेज गई थी। फॉर्म भरने के बाद मैं यूनियन रूम में बैठ गई। आमतौर पर स्टूडेंट आराम करने के लिए वहां बैठते हैं। वहां कुछ और स्टूडेंट भी थे। मनोजीत रूम में आया और कुछ स्टूडेंट से बात करने लगा।’
‘वो कॉलेज में TMC छात्र परिषद का अध्यक्ष है। इसलिए सब उसकी बात सुनते हैं। वो स्टूडेंट्स को परिषद में पोजिशन भी दिलवाता है। उसने मुझे भी महिला सेक्रेटरी का पद दिलवाया था।’
‘करीब 4 बजे सभी स्टूडेंट्स कमरे से निकलने लगे। मैं भी जाने के लिए निकली। मैं मेन गेट की तरफ जा ही रही थी कि तभी मुझे मेरी जनरल सेक्रेटरी मिल गईं। हम यूनियन रूम के बाहर बैठकर बातें करने लगे। मनोजीत फिर वहां आ गया और हमें यूनियन रूम में बुलाया। वो कह रहा था कि उसे परिषद के काम के बारे में बात करनी है। उस वक्त कमरे में हम 7 लोग बैठे थे।’
‘इसी बीच प्रमित आया और मुझे बाहर बुला ले गया। वो मुझसे मनोजीत और यूनियन के लिए वफादारी साबित करने के लिए कहने लगा। मैंने कहा कि मैं परिषद के काम में पूरी भागीदारी दूंगी।’
‘इसके बाद मनोजीत ने मुझे बुलाकर पूछा कि क्या प्रमित ने सब समझा दिया। मुझे इनकी बातें समझ नहीं आ रही थीं। इसके बाद मनोजीत मुझसे कहने लगा कि वो मुझे पसंद करता है। हालांकि उसकी गर्लफ्रेंड भी है, लेकिन अब वो मुझसे शादी करना चाहता है।’
‘मैंने मनोजीत को बताया कि मेरा बॉयफ्रेंड है और मैं उसे किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहती। मैंने मनोजीत को दूर रहने को कहा। इसके बाद हम यूनियन रूम में अंदर चले गए। तब तक करीब 7:30 बज चुके थे। मैं अपना सामान लेकर निकलने लगी, तभी मनोजीत ने मुझे फिर रोक लिया। उसने इशारे से जैद और प्रमित को बाहर भेजा और दोनों ने रूम बाहर से बंद कर दिया।’
‘मनोजीत मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मुझे पैनिक अटैक आने लगे और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। प्रमित और जैद दवा लेकर अंदर आए। फिर उन्होंने मुझे बाहर जाने दिया। मुझे लगा कि शायद मुझे छोड़ दिया। मैं डॉक्टर के पास जा रही थी। तभी जैद और प्रमित मुझे खींचते हुए गार्ड रूम में ले जाने लगे। मैं गिड़गिड़ा रही थी लेकिन वो मुझे खींचते रहे।’
‘उसने रेप करते हुए मेरे वीडियो बनाए और मुझे ब्लैकमेल किया। ये सब हो रहा था तब प्रमित और जैद सब देख रहे थे। मैंने खुद को छुड़ाने की कोशिश की, तो मनोजीत ने मुझे हॉकी स्टिक से पीटा। मैं रात को 10 बजे कमरे से निकल पाई। बाहर निकलते ही मैंने पापा को कॉल करके बुलाया और पूरी बात बताई। मनोजीत की पावर देखकर मैं FIR लिखवाने में डर रही थी, लेकिन अब मैंने पीछे नहीं हटूंगी।’

आरोपी मनोजीत TMC से जुड़ा, बेहद पावरफुल
बलात्कार का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज का पुराना छात्र है। 2012 में कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन का जनरल सेक्रेटरी रह चुका है। वह अलीपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत करने के साथ ही कॉलेज में कॉन्ट्रैक्ट पर काम भी करता था। वो नॉन-टीचिंग स्टाफ है और कॉलेज में एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस का काम संभालता था। अभी कॉलेज में TMC से जुड़ा काम भी वही संभाल रहा था। तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद में साउथ कोलकाता का यूनिट सेक्रेटरी भी है। वहीं जैद और प्रमित कॉलेज के ही स्टूडेंट हैं और TMCP के सदस्य है।
बताया जा रहा है कि मनोजीत पार्टी में पद दिलाने और एग्जाम में नंबर दिलवाने का झांसा देकर पूर्व में भी लड़कियों के साथ गलत हरकत कर चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में भी 20 शिकायतें आ चुकी हैं। पीड़िता के साथ भी उसने यही सब दोहराने का प्रयास किया था, लेकिन जब वह नहीं मानी तो इस तरह की घृणित वारदात को अंजाम दे डाला।
दुष्कर्म के तीनों आरोपी 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में
पीड़िता की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मनोजीत और जैद अहमद को पुलिस ने 26 जून की शाम 7 बजे तालाबागान क्रॉसिंग के पास से अरेस्ट किया। प्रमित मुखोपाध्याय को उसी रात 12 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि छात्रा की मेडिकल जांच में उसके साथ हुए गैंगरेप की पुष्टि हुई है। मेडिकल जांच में पीड़िता के शरीर पर काटने, नाखून से खरोंच और जबरदस्ती किए जाने के कई निशान मिले हैं।
कोलकाता के लॉ कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म
महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर गहरी चिंता व्यक्त की है और बीएनएस के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत तत्काल, समयबद्ध जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने पीड़िता को बीएनएसएस की धारा 396 के तहत मुआवजे के साथ-साथ पूर्ण चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है। आयोग ने 3 दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।