सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
यहां विगत कई दिनों से लड़की के गंदे फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले एक युवक को सरेराह लोगों ने पीट कर पुलिस के हवाल कर दिया। युवक को लोगों ने इतना धुना कि उसके कपड़े भी फट गये।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के देवपुरा चौक में एक युवक लंबे समय से एक लड़की का पीछा कर रहा था। आरोप है कि उसके पास युवती की कुछ फोटो थीं, जिन्हें उसने एडिट करके अश्लील बना दिया। वह इन फोटो की एवज में लड़की को ब्लैकमेल करने का प्रयास करने लगा। उसने युवती को धमकी दी कि वह उसकी फोटो को वायरल कर देगा।
इधर जब युवती के परिचितों का इस बात का पता चला तो दस—बारह लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने आज उसे देवपुरा चौक में दबोच लिया। इसके बाद उस शोहदे की जमकर खातिरदारी की गई। युवती पक्ष की ओर से आये लड़कों ने उसकी इस कदर सरेराह पिटाई लगाई कि युवक के कपड़े भी फट गये। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित किया। फिर पुलिस मार खा रहे युवक को लोगों के चुंगल से बचाकर कोतवाली ले गई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बयान लिये जा रहे हैं। जांच पूरी होने पर ही अग्रिक कार्रवाई की जायेगी।