सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के ग्राम प्रधानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन के कार्यालयों को बंद कराकर विकास भवन गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया। जिला विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से वार्ता कर कार्यालयों की बंद नहीं करने की अपील की, लेकिन ग्राम प्रधान तालाबन्दी कर ही माने।
जनपद के विकास खण्ड बागेश्वर, गरुड़ व कपकोट ब्लॉक प्रधानों ने आज विकास भवन मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने विकास भवन के सभी कार्यालयों को बंद कराकर विकास भवन के मुख्यगेट पर तालाबन्दी कर विकास भवन के बाहर धरना दिया। ग्राम प्रधानों ने विकास व पंचायत विभाग का एकीकरण किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई।
Uttarakhand Breaking- दर्दनाक हादसा : किशोरी से टकराई तेज रफ्तार यूटिलिटी, वाहन चालक व लड़की की मौत
इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर को ग्राम पंचायत के खाते से की जा रही ढाई हजार की कटौती करने के आदेश को वापस लेने की मांग की। उन्होंने 15 वें वित्त में हो रही कटौती पर रोक लगाने व कंटीजेंसी पूर्व की भांति ही काटे जाने की मांग की। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद टम्टा तथा संचालन ललित मोहन सिंह ने किया। इधर जिला विकास अधिकारी के एन तिवारी ने आंदोलनरत ग्राम प्रधानों से वार्ता कर कहा कि आपकी मांगे शासन स्तर की है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
वर्तमान में कोविड काल में अधिकांश कर्मचारी कोविड ड्यूटी में लगे हुए है। बहुत कम कर्मचारी कार्यालय में है। इसलिए कार्यालय बंद ना कराए। जिससे कार्य भी प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि आपकी मांगो के संबंध में शासन को लिखा गया है, लेकिन प्रधानों ने उनकी बातें नही मानी तथा कार्यालय बन्द कराकर तलाबन्दी कर शासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस मौके पर कुलदीप सिंह, विपिन उपाध्याय, कविता देवी, पूजा देवी, देवेंद्र कुमार, किरन टम्टा, ललित जोशी, भुवन टंगड़िया, हरीश प्रासद, अशोक नयाल, चन्दन परिहार, ललित परिहार, कमला देवी, हंसी साह, ललित जनॉटी ,आदि मौजूद रहे।
Almora : मरचूला के पास नदी में बहे पिता—पुत्र का अभी नहीं चला पता, तैराक छान रहे नदी का कोना—कोना
Corona Update: आज उधर दो नये कोरोना संक्रमित आए, तो इधर एक भी नहीं
Bageshwar : मलबा गिरने से आठ सड़कें बाधित, 10 हजार की आबादी प्रभावित, रिमझिम बारिश के बाद खिली धूप
Bageshwar : चार साल बाद सड़क नहीं बनी, पारा चढ़ा तो कलक्ट्रेट पर गरजे ग्रामीण
Someshwar : पांच घंटे बाद खुल सका मोटरमार्ग, यात्रियों व चालकों को करना पड़ा घंटों इंतजार