HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः चीनी घुसपैठ से आंतरिक सुरक्षा को खतराः कार्की

अल्मोड़ाः चीनी घुसपैठ से आंतरिक सुरक्षा को खतराः कार्की

अल्मोड़ा। हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री भगवान कार्की ने कांफ्रेंस के जरिये कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने भारत के सीमांत क्षेत्रों में चीन द्वारा घुसपैठ किए जाने पर चिंता जताई और इस घुसपैठ को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया। ऐसे में सीमांत क्षेत्रों से पलायन रोके जाने पर बल दिया।
प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि हिंदू जागरण मंच देश के आंतरिक सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक रहा है। आंतरिक सुरक्षा का विषय मंच के कार्य का प्रमुख अंग है। बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि चीन की सीमा से लगे उत्तराखंड के क्षेत्रों की आंतरिक सुरक्षा को देखते हुए वहां के युवाओं के पलायन को रोकना होगा। इसके लिए सीमांत क्षेत्र के युवाओं को सीमांत भत्ता देने की मांग की। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली व उत्तरकाशी जिलों के सीमांत क्षेत्र जो चीन की सीमा से लगे हैं, वहां के युवाओं को सीमांत भत्ता देकर उनका पलायन रोका जा सके। जिससे सीमांत क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की आवाजाही बनी रहेगी तथा उनका सेना के लोगों से भी संपर्क बना रहेगा। साथ हीा सेना को भी उनसे सहयोग प्राप्त होता रहेगा। बैठक में जिलाध्यक्ष अभय साह, युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष अमन नज्जौन, विभाग संयोजक तरूण जोशी, प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments