इस दफा किसानों की कमाई दोगुनी करेगी प्याज की ये पौध

— उद्यान विभाग बागेश्वर जिले के डेढ़ हजार किसानों को देगा 20 लाख पौध— बेहद सस्ते दाम पर मिले रहे पौध, उद्यान विभाग को भी…


— उद्यान विभाग बागेश्वर जिले के डेढ़ हजार किसानों को देगा 20 लाख पौध
— बेहद सस्ते दाम पर मिले रहे पौध, उद्यान विभाग को भी होगा मुनाफा

दीपक पाठक, बागेश्वर

प्याज की खेती करने वाले जिले के करीब डेढ़ हजार काश्तकारों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें राजकीय पौधालय से प्याज की पौध मिलेगी। इस बार 20 लाख से अधिक पौध तैयार की गई है। काश्तकारों को 60 रुपये प्रति हजार रुपये की दर से यह प्याज पौध मुहैया कराई जा रही है। इससे उद्यान विभाग को एक लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

काश्तकार बिचौलियों से पौध लेते हैं। अधिकतर पौध खराब हो जाते हैं। जिससे प्रतिवर्ष उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इस बार उद्यान विभाग की मेहनत रंग लाई है। प्याज की पौध का रिकार्ड तोड़ उत्पादन होने पर किसानों को पौध सस्ते दाम पर मिलने लगे हैं। राजकीय पौधालय में प्रभारी प्रमोद सिंह राणा ने बताया कि प्याज की पौध बिक्री प्रारंभ कर दी है। जिले में 0.10 हेक्टेयर भूमि पर प्याज का उत्पादन होता है। शुक्रवार को 270 किसानों को प्याज की पौध दी गई। पहली बार लाइन से पौध लगाने पर बंफर पौधों का उत्पादन हुआ है। उन्होंने बताया कि प्याज की पौध निकालने के लिए 12 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 60 रुपये प्रति हजार प्याज की पौध किसानों को मुहैया कराई जा रही है।

दोगुनी आय देगी ये पौध

जिला उद्यान अधिकारी बागेश्वर आरके सिंह का कहना है कि विभाग द्वारा तैयार प्याज की यह पौध लगाने से किसानों की आय दोगुनी होगी। इसके लिए ही उद्यान विभाग ने अभिनव प्रयोग किया है। दो सप्ताह तक पौधों की बिक्री को अभियान चलाया जा रहा है। अधिकाधिक किसानों को लाभ मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *