नालागढ़। हर वर्ष जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन की ओर से प्रदेश में एक राज्य स्तरीय कबड्डी कप का आयोजन किया जाता था लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के चलते जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन की ओर से विशाल कबड्डी कप को रद्द कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष जगपाल राणा ने नालागढ़ में एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इस बार कोविड-19 के कारण राज्य स्तरीय कबड्डी कप का आयोजन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों से कहा है कि जो भी खिलाड़ी इस कप के लिए तैयारी कर रहे थे। वे अपनी तैयारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जारी रखें। उन्होंने कहा कि वह नशे के खिलाफ भी एक अभियान चला रहे हैं और उसके लिए घर-घर जाकर युवाओं से नशे के प्रति नशा ना करने को लेकर शपथ दिला रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के युवाओं में कबड्डी खिलाड़ियों से नशा न करने की शपथ लेने की बात कही है। साथ ही शपथ समारोह की वीडियो जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के व्हाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस बार कोविड-19 के चलते मजबूरन कबड्डी कप को रद्द करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने कबड्डी खिलाड़ियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि वह इस बार निराश ना हो अगली बार एक बहुत बड़ा राज्य स्तरीय कबड्डी कप का आयोजन अक्टूबर 2021 में किया जाएगा और प्रदेश के खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का मौका दिया जाएगा।