Breaking NewsDehradunReligionUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : इस बार 1 जून को नहीं 10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट – सीएम

देहरादून। इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोले जायेंगे। इस संदर्भ में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने भी सचिवालय में आकर चर्चा की है।

गत वर्ष कोविड-19 के कारण यात्रा बाधित रही, लेकिन इस बार स्थितियां अनुकूल हैं। तो ऐसे में कपाट एक जून के बजाए 10 मई को खोलने का निर्णय लिया है। उम्मीद करते हैं कि यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालू सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के मानकों का भी गंभीरता से अनुपालन करके अपना सहयोग करेंगे।