Almora News: इस बार गोपाल बोरा के नाम हुआ ‘गंगा अधिकारी स्मृति नाटक लेखन पुरस्कार’, बागेश्वर में राष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाइस वर्ष का गंगा अधिकारी स्मृति कुमाउंनी नाटक लेखन पुरस्कार कुमाउंनी लेखक गोपाल बोरा को दिया जायेगा। इस पुुुरस्कार के लिए चयन समिति…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इस वर्ष का गंगा अधिकारी स्मृति कुमाउंनी नाटक लेखन पुरस्कार कुमाउंनी लेखक गोपाल बोरा को दिया जायेगा। इस पुुुरस्कार के लिए चयन समिति ने चर्चा उपरांत गोपाल बोरा (बागेश्वर) का नाम घोषित किया है।

कुमाउंनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसारदेवी, अल्मोड़ा एवं कुमाउंनी मासिक पत्रिका ‘पहरू’ द्वारा इस बार तीन दिवसीय 13वां राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन आगामी 25 दिसंबर 2021 से बागेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। इसी सम्मेलन में श्री बोरा को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। समिति के सचिव व ‘पहरू’ संपादक डॉ. हयात सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि पुरस्कार के रूप में उन्हें पांच हजार एक सौ रूपये की नकद धनराशि, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इस पुरस्कार के लिए द्वाराहाट निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक केपीएस अधिकारी अपनी पत्नी की स्मृति में आर्थिक मदद करते हैं।
ये है बोरा की उपलब्धि

उल्लेखनीय है कि गोपाल बोरा कुमाउंनी के सक्रिय लेखक हैं। 30 दिसंबर, 1958 को बागेश्वर के बिलौनासेरा गाँव में जन्मे गोपाल बोरा कुमाउंनी में कविता, कहानी, लेख, नाटक आदि विधाओं में लेखन करते आ रहे हैं। उनकी धार्मिक नाटकों की पुस्तक ‘नौ रत्न’ इसी वर्ष प्रकाशित हुई है। इस पुस्तक में श्री वक्रतुण्ड अवतार, बागनाथ, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, जनक, सूपर्णखा नासिका भंग, कबंध उद्धार, सती सुलोचना, अग्नि परीक्षा कुल 9 नाटक संगृहीत हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *