हल्द्वानी। शहर के बरेली रोड सावित्री कॉलोनी निवासी अभिनव वाष्र्णेय ने बीते दिन मंगलवार को पुलिस को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति हेमन्त राजपूत द्वारा फेसबुक पर अपनी आत्महत्या किये जाने के सम्बन्ध में पोस्टें डाली जा रही है उक्त प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा व्यक्ति की लोकेशन प्राप्त अनुसार उसके निवास स्थान सद्भावना कालोनी लालडांट पर तत्काल थाना मुखानी से उ.नि. मनोज पाण्डे, कास्टेबल विरेन्द्र रावत और राजेश को मौके पर रवाना किया गया मौके पर पहॅुचकर पुलिस को हेमन्त राजपूत ने बताया कि उसने घर में रखा सैनिटाइजर पी लिया है पुलिस ने तत्काल 108 को बुलाकर व्यक्ति को बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी भिजवाया गया।
अभिनव वाष्र्णेय व नैनीताल पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति की जान बचायी जाने पर उक्त सराहनीय कार्य की उच्चाधिकारी व स्थानीय जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है। नैनीताल की सम्मानित जनता से अपील की जाती है किसी भी व्यक्ति को पुलिस से सम्बन्धित कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उक्त सूचना पुलिस को उपलब्ध कराये ताकि आपसी सहयोग से अप्रिय घटना होने से रोका जा सके।