सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 02 अलग-अलग मामलों में कुल 05 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप, सट्टा पर्ची, रजिस्टर, ताश पत्ते आदि बरामद हुए हैं।
ज्ञात रहे कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में आईपीएल के दौरान हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में अग्रिम कार्रवाई हुई।
हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा 02 अलग-अलग मामलों में कुल 05 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 14 मोबाइल, 15140 रूपये, सट्टा पर्ची, रजिस्टर, ताश पत्ते, कैल्कुलेटर, पेन आदि बरामद किए गए हैं।
पहला मामला
पुलिस टीम द्वारा रामपुर रोड स्थित एक होटल में 04 सट्टेबाजों को सट्टा नकदी रुपये 7800 नकदी एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद इनके विरुद्ध कोतवाली में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी अभियुक्तगण
1- शैलेन्द्र बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट उम्र 31वर्ष निवासी मयूर विहार पीलीकोठी रोड थाना मुखानी नैनीताल हाल निवासी बसंतकुंज, नई दिल्ली।
2-विजय बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम चमतौला पोस्ट चमतौला जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी वसंत कुंज दिल्ली।
3—जितेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ब्लॉक थाना मायानगर थाना सुल्तानपुर दिल्ली साउथ।
4-सुमित शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा उम्र 34वर्ष निवासी राजपुर छतरपुर थाना मेहरौली जिला दक्षिणी दिल्ली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव कोतवाली हल्द्वानी, एसआई गौरव जोशी चौकी टीपीनगर, एसओजी प्रभारी एसआई संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल ललित कुमार हेड कांस्टेबल एसओजी तथा कांस्टेबल संतोष बिष्ट व मो. अजहर शामिल रहे।
दूसरा मामला-
पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी में हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाते हुए 01 सट्टेबाज को पकड़ा गया। सट्टा सामग्री व नगदी के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी आरोपी की पहचान देव सक्सेना उम्र 22 वर्ष पुत्र अशोक सक्सेना निवासी वार्ड नंबर 27 मकान नंबर 02 अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव हल्द्वानी नैनीताल के रूप में हुई हैं
पुलिस टीम में यह रहे शामिल —
1-एसएचओ राजेश कुमार यादव कोतवाली हल्द्वानी
2- व.उ.नि. रोहताश सागर कोतवाली हल्द्वानी
3- व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
4- एसओजी प्रभारी एसआई संजीत राठौर
5- हेड कांस्टेबल ललित कुमार,एसओजी तथा
6- कांस्टेबल सन्तोष बिष्ट एसओजी
7- कांस्टेबल कमलेश नौला