लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 25 मार्च शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा। आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के अगले मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार को शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में होगा। जिसको लेकर भव्य तैयारी की गई है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य बीजेपी शासित राज्यों के सीएम समेत शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा एमपी के सांसद एसएस चौहान, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, मणिपुर के बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर, त्रिपुरा के बिप्लब देब, गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत भी शामिल होंगे हैं।
IPL 2022 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को सौंपी सीएसके की कप्तानी
हल्द्वानी : होटल के कमरे में मृत मिले बुजुर्ग पर्यटक, ह्रदयघात की आशंका
उत्तराखंड : सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, प्रधानाचार्य गम्भीर