RailwayUttar PradeshUttarakhand

26 जून को लालकुआं-कासगंज के बीच चलने वाली इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के स्थित घटपुरी-बदायूं खण्ड के मध्य समपार संख्या 272-सी पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे निर्माण के प्ररिप्रेक्ष्य में यातायात ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट ओरिजिनेट निम्नवत् किया जायेगा।

रि-शिड्यूलिंग :

➡️ लालकुआं से 26 जून 2022 को चलने वाली 05370 लालकुआं-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुआं से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
➡️ कासगंज से 26 जून 2022 को चलने वाली 05423 कासगंज-भरतपुर जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी कासगंज से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
➡️ कासगंज से 26 जून 2022 को चलने वाली 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कासगंज से 80 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

शार्ट ओरिजिनेट :
➡️ कासगंज से 26 जून 2022 को चलने वाली 05337 कासगंज-बरेली सिटी एक्सप्रेस घटपुरी से चलायी जायेगी तथा यह गाड़ी कासगंज-घटपुरी के मध्य निरस्त रहेगी।

हल्द्वानी में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद गर्भवती महिला की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने लांच किया फिटनेस ब्रांड ‘द ट्राइब’ व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर दिल थाम कर देखें तस्वीरें – नोरा फतेही ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप और ब्रालेट में दिए सिज़लिंग पोज़
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती