
—नवागंतुक एसएसपी पत्रकारों से हुए मुखातिब
—ड्रग्स के धंधे में लिप्त अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने कहा कि नशे के कारोबार तथा साइबर क्राइम पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। इन धंधों में लिप्त लोगों की जगह जेल में होगी। ड्रग्स के धंधेबाजों की सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी होगी, ताकि वे दुबारा ऐसा धंधा न करने पाएं। श्री राय कार्यभार ग्रहण करने के बाद यहां पत्रकारों से मुखातिब हुए।
एसएसपी श्री राय ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकताओं में युवाओं को नशे की लत से बचाना, नशामुक्त माहौल देना, धोखाधड़ी व साइबर क्राइम पर लगाम लगाना और ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स की ओर रूझान रख रहे युवाओं की काउंसिलिंग के जरिये सही मार्ग पर लगाने का प्रयास होगा, इसमें इस दिशा में काम करने वाली संस्थाओं की मदद ली जाएगी। एसएसपी बोले कि ड्रग्स के धंधेबाजों और नशे तस्करी व बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे है। उन्हें पकड़कर जेल डाला जाएगा और सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही होगी। उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि इसमें सुधार लाने और सुगम व्यवस्था बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कभी शांत माना जाने वाला पहाड़ मेंं अब अपराध बढ़ गए हैं। इसलिए क्राइम पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम/धोखाधड़ी के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस पर लगाम लगाने के ठोस प्रयास होंगे।
मालूम हो कि नवांतुक एसएसपी उत्तराखंड पीसीएस के पहले बैच के पुलिस अधिकारी हैं। इससे पहले वह एसईबीआई में लॉ आफीसर रह चुके हैं। श्री राय सीओ सिटी रूद्रपुर, उत्तरकाशी, हरिद्वार व रूद्रपुर में सीओ, एसपी ट्रैफिक देहरादून, एसपी सिटी देहरादून के पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह वर्ष 2021 में आइपीएस अधिकारी बने और उन्हें उत्तरकाशी में एसपी की जिम्मेदारी दी गई। जहां से अब वह एसएसपी अल्मोड़ा के पद पर आए हैं।
युवाओं के लिए मुफ्त ट्रेनिंग
एसएसपी ने कहा कि ऐसे युवा जो आगामी पुलिस, सेना या पैरा मिलट्री में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें तैयारी के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है। तो उनके लिए पुलिस लाइन में जल्द ही शारीरिक दक्षता के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्हें पुलिस ट्रेनरों द्वारा निःशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
शिवानी के साहित्य से प्रभावित
एसएसपी प्रदीप कुमार राय अल्मोड़ा की साहित्यिक गतिविधियों से प्रभावित हैं। उन्होंने इस बात को सौभाग्य की बात बताया कि उन्हें साहित्यिक अभिरूचि वाले अल्मोड़ा जिले में तैनाती मिली है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सुप्रसिद्ध साहित्यकार गौरा पंत ‘शिवानी’ के साहित्य में पहाड़ को देखा है और वे उनके फैन रहे हैं।