सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जुलाई, 2022 यानी कल राज्य के विभिन्न जनपदों के साथ ही अल्मोड़ा जिले में भी भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी संभावनाओं के मद्देजनर जिलाधिकारी वंदना ने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों को अपनी तहसीलों में कंट्रोल रूमों को 24 घंटे सक्रिय रखने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के समस्त खण्डों के अधीन आने वाले मोटर मार्गों पर जेसीबी तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विद्युत वितरण खंड व जल संस्थान के अधिशासी अभियंताओं को बिजली—पानी की आपूर्ति सुचारु बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से भी अपील की है कि अनावश्यक यात्रा न करें और आपदा या किसी घटना की सूचना तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष नंबर 05962-237874, 05962-237875 या मोबाइल नंबर 7900433294 पर दें।