सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलांतर्गत एक युवक अग्निवीर में चयन नहीं होने से इतना क्षुब्ध हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट थाना अंतर्गत फरसाली मल्ला देश निवासी 21 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी लंबे समय से सेना की तैयारी कर रहा था। उसने अग्निवीर की शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा के लिए वह तैयारी में जुटा रहा। जब गत सोमवार को अग्निवीर का परिणाम आया, तो वह उसमें सफल नहीं हुआ। इससे वह बेहद क्षुब्ध हो गया और उसने सल्फाश खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे गंभीर हालत में कपकोट चिकित्सालय लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया और जिला अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।