Almora Breaking: प्रसिद्ध चितई मंदिर में लगा जबर्दस्त जाम

—आए दिन का रोना, पर्यटक व राहगीर हो रहे बेहद परेशान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा इनदिनों मंदिरों में भीड़ व पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से प्रसिद्ध…


—आए दिन का रोना, पर्यटक व राहगीर हो रहे बेहद परेशान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


इनदिनों मंदिरों में भीड़ व पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से प्रसिद्ध चितई गोलू मंदिर के पास सड़क में आए दिन जाम लग रहा है। इससे राहगीर, पर्यटक व स्थानीय दुकानदार बेहद परेशानी झेल रहे हैं। आज शुक्रवार पूर्वाह्न तमाम लोगों को जबर्दस्त जाम झेलना पड़ा।

चितई में लोगों की अधिक आवाजाही के मद्देनजर प्रशासन द्वारा एक पार्किंग तो बनाई गई है, इसके बावजूद ये हाल है। वजह यह है कि पार्किंग मंदिर से कुछ आगे चलकर हैं, जिसकी जानकारी अंजान पर्यटकों को नहीं होने से वे मंदिर के निकट ही सड़क पर जहां खाली जगह मिली, वहां वाहन पार्क कर देते हैं। इनके अलावा कई लोग मनमाने तरीके से जहां मर्जी वहां बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर देते हैं। यही आड़े—तिरछे लगे वाहन जाम को अंजाम देते हैं। इसके अलावा कई दुकानों का सामान सड़क तक फैला रहता है। मगर इन सारी स्थितियों की कोई सुध नहीं ले रहा है। जिससे आ​ए दिन जाम का झाम रहता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *