✍🏻 जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था परखी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी फुटेज, सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी के समय तत्पर रहें तथा किसी भी समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।
उल्लेखनीय है कि जिले की सभी 06 विधानसभाओं की 920 पोलिंग पार्टियों ने लौटने के बाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में बने स्ट्रांग रुम में ईवीएम जमा की। सामान्य प्रेक्षक सत्यप्रकाश एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रुम की कड़ी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस बल की तैनाती की गई है। जहां सख्त पहरा चल रहा है। इनके अलावा स्ट्रांग रुम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में भी रहेंगी।