Breaking News : फिर तूल पकड़ा सिरसा में पत्थर निकासी का मामला ! तहसीलदार ने दल—बल के साथ किया निरीक्षण, एसडीएम को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी यहां ग्राम पंचायत सिरसा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण के दौरान कथित रूप से की जा…




सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

यहां ग्राम पंचायत सिरसा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण के दौरान कथित रूप से की जा रही अवैध पत्थर निकासी का मामला तूल पकड़ने के बाद आज तहसीलदार ने क्षेत्र का निरीक्षण करके वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि गत 8 जून को कुमाऊं कमिश्नर अरविंद हयांकी के खीनापानी दौरे के दौरान सिरसा के ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थरों की निकासी के गम्भीर आरोप लगाये थे। जिस पर हयांकी ने प्रशासन को मामले की जांच के आदेश जारी किये थे। यहां के ग्रामीण लंबे समय से संबंधित ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से पत्थरों की निकासी करने का आरोप लगा रहे हैं।

जिसको देखते हुए आज तहसीलदार बरखा जलाल राजस्व निरीक्षक गौरव लटवाल व पुलिस टीम के साथ क्षेत्र निरीक्षण पर पहुंचीं। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क को देखा और मौके पर सड़क निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार गौरव बिनवाल से सवाल पूछे।

बिनवाल का कहना था कि वह यहां कोई भी गलत कार्य नही कर रहे हैं। यह पूरा इलाका स्लाइडिंग जोन में आता है। जब जेसीबी द्वारा पहाड़ के नीचे खुदान किया जा रहा है तो पत्थर और मलबा अपने आप नीचे आ रहा है। उनके द्वारा निर्धारित आदेशों के तहत ही काम किया जा रहा है।

तहसीलदार ने कहा कि वह पीएमजेसीवाई व वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता करेंगी। वन विभाग से यह पूछा जायेगा कि पत्थर निकासी की रॉयल्टी किस प्रकार और कितने अधिकार के साथ दी है। जो भी जांच रिपोर्ट होगी वह एसडीएम को सौंपी जायेगी। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी बात सामने आती है उसके अनुसार ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

इस मौके पर पुलिस विभाग से चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह बिष्ट, नंदन भाकुनी व प्रेम कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Almora : गांवों की ओर शराब तस्करी कर रहे चालक व सेल्समैन चढ़े पुलिस के हत्थे, 10 पेटी अवैध शराब बरामद, दोनों गिरफ्तार, वाहन सीज

Almora : धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की ओर से टम्टा मोहल्ले में जरूरतमंदों को बांटा गया राशन, निरंतर जारी है अभियान

Someshwar : कोरोना संक्रमण से बचाव को साइकिल के सहारे जागरूकता अभियान पर निकले हैं मदन मोहन सनवाल

Someshwara News: अपने ही गांव में मचा रहे थे शराब पीकर उत्पात, पुलिस गांव से ही कर लाई तीनों को गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ : कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों की गई जान, अकेले बिहार में 111 मौतें, दिल्ली में 109 – IMA

जम्मू कश्मीर के बारामूला पर CRPF Team पर बड़ा आतंकी हमला दो जवान शहीद, कई घायल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *