सीएनई रिपोर्टर, भीमताल : नैनीताल जनपद में अपराधों पर त्वरित नकेल कसने के लिए जारी निर्देशों के क्रम में, भीमताल पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाना भीमताल क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर 20-10-2025 की रात हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक भवाली के पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को चोरी की घटना के त्वरित अनावरण हेतु प्रभावी सुरागरसी और पतारसी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की हुई पहचान
पुलिस टीम ने कुशल पतारसी, सुरागरसी और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया। फुटेज के आधार पर, आरोपी युगल कुमार (उम्र–21 वर्ष) पुत्र भुवन चन्द्र, निवासी ग्राम तोक पाण्डेछार, अलचौना, थाना भीमताल को चिन्हित कर लिया गया।
आरोपी को चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद माल में ₹11,300 नगद और एक पीएनबी एटीएम कार्ड शामिल हैं। अभियुक्त को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस तत्परता ने क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं।
बरामद माल:
- ₹11,300 नगद
- 01 एटीएम कार्ड (पीएनबी)
पेट्रोल पंप में हुई चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीत राठौड़, उप-निरीक्षक गणेश सिंह राणा, कॉन्स्टेबल ललित आगरी, कॉन्स्टेबल जीवन कुमार शामिल रहे।।

