Haldwani : कहीं सड़कों—नालियों में बह रहा पानी, तो कहीं पीने को नसीब नही, कांग्रेसजनों ने दिखाई गांधीगिरी, जल संस्थान के ईई को सौंपे फूल
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
संबंधित विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। नैनीताल रोड में जहां जगह—जगह पेयजल लाइनों में लीकेज होने से पानी बर्बाद हो रहा है, वहीं कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां जनता को पीने तक को पर्याप्त पानी नसीब नही हो रहा है। बुधवार को इस समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जल संस्थान के शीशमहल स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने गांधीवादी तरीके से अपना विरोध दर्ज किया।
ब्लॉक कांग्रेस काठगोदाम हल्द्वानी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीशमहल स्थित जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल कुमार के कार्यालय में पहुंच कर उन्हें फूल देकर मांग करी की शीशमहल क्षेत्र में सुबह शाम 2 घंटे पानी आया करता था, इसके बाद शाम के वक्त एक घंटा आने लगा। फिर समय मात्र आधा घंटा हो गया। अब हालत यह है कि एक सप्ताह से पानी शाम के वक्त आ ही नही रहा है।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेयजल सप्लाई मोहल्ले में प्रभावित हो रही है, वहीं नैनीताल रोड में जगह-जगह पानी लीकेज होने से सड़क में पानी बर्बाद हो रहा है। लीकेज की वजह से सड़क में गड्ढे पड़ रहे हैं, जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है। चेतवानी भी दी कि अगर शीघ्र व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की जब बरसात में क्षेत्रवासियों को शाम के वक्त पानी नहीं मिल रहा है तो गर्मियों में क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि पेयजल लीकेज सड़क पर दिखाई दे रहा है, जो मंत्री, विधायक, अधिकारी उसी रोड से गुजर रहे हैं उन्हें ये लीकेज और गड्ढे नजर नही आ रहे हैं। मुलाकात करने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, गौरव बलुटिया, आनंद आर्य, तस्कीन अहमद, राजा अली, गौरब पालीवाल, हरक सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।