अल्मोड़ा नगर में आज से बदला वन—वे व्यवस्था का समय

✍️ शीतकालीन मौसम को देखते हुए किया समय परिवर्तन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शीतकालीन मौसम को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अल्मोड़ा नगर की वन-वे…

traffic



✍️ शीतकालीन मौसम को देखते हुए किया समय परिवर्तन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शीतकालीन मौसम को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अल्मोड़ा नगर की वन-वे व्यवस्था के लिए निर्धारित समय में परिवर्तन कर दिया है। जो आज से ही लागू कर दी गई है। यह व्यवस्था निम्नवत हैं:—


1- माल रोड अल्मोड़ा पर प्रातः 8 बजे से सायं 07 बजे तक वन-वे व्यवस्था लागू
रहेगी। उक्त अवधि में समस्त चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर की तरफ प्रवेश नहीं करेगें।
2- एलआर शाह रोड पर शिखर से एनटीडी की तरफ समस्त चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगें। पूर्व की भांति वन-वे व्यवस्था प्रातः 08 बजे से सायं 08 बजे तक लागू रहेगी।
3- लिंक रोड/टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चौघानपाटा, करबला की तरफ समस्त चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। वन-वे व्यवस्था प्रातः 08 बजे से सायं 07 बजे तक लागू रहेगी।
4- लक्ष्मेश्वर तिराहे से शिखर की तरफ समस्त चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेंगे और वन-वे व्यवस्था प्रातः 08 बजे से सायं 07 बजे तक लागू रहेगी।
5- रविवार के दिन माल रोड पर वन वे व्यवस्था नहीं रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *