सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में नियोजन और अन्य समितियों का कार्यकाल खत्म हो गया है। बिना नई समितियों के गठन के नियोजन समिति ने विकास कार्यों की धनराशि वितरित कर दी है। इसकी शिकायत जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग उठाई। इधर जिला पंचायत के अपर मुख्य मुख्य अधिकारी ने भी आंदोलनरत सदस्यों से वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही।
मंगलवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नियोजन और अन्य समितयों का गठन सात जनवरी 2020 में किया गया था। जिसका कार्यकाल छह जनवरी 2021 को समाप्त हो गया है। नई समितयों का गठन अभी तक नहीं हो सका है और आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष व अधिकारी मनमाने ढंग से सदन को पंचायतीराज एक्ट के नियमों के विरुद्ध संचालित कर रहे हैं। सात अप्रैल 2021 को जिला नियोजन समिति की बर्चुअल बैठक की गई। पंचायतीराज एक्ट के नियमों के विरुद्ध 55 प्रतिशत धनराशि विवेकाधीन में रख ली गई। बजट धनराशि का बिना सामान्य बैठक बुलाए वितरण कर दिया गया। 15 वें वित्त की कार्ययोजना दिए जाने का समय 15 जून 2021 था। कार्ययोजना मनमाने ढंग से चढ़ा दी गई हैं। उन्होंने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान जिपंस सुरेंद्र खेतवाल, हरीश ऐठानी, वंदना ऐठानी, रूपा कोरंगा, इंद्रा परिहार, गोपा धपोला, रेखा देवी पूजा आर्याआदि मौजूद थे। इधर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार ने जिला पंचायत के कर्मचारियों के साथ आन्दोलनरत सदस्यों से वार्ता कर आंदोलन समाप्त करने की अपील की। जिस पर सदस्यों ने उनके समस्याओं का समाधान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में विकास योजनाओं के बजट का सभी सदस्यों में वितरण समान रूप से कर दे। वह अपना आंदोलन वापस ले लेंगे।
Bageshwar News: पुरानी नियोजन व अन्य समितियों का कार्यकाल खत्म, नई समितियां बनी नहीं और वितरित कर दी धनराशि, जिला पंचायत सदस्य शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिला पंचायत में नियोजन और अन्य समितियों का कार्यकाल खत्म हो गया है। बिना नई समितियों के गठन के नियोजन समिति ने…