राइंका भगतोला में डिजिटल क्विज प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के हवालबाग ब्लाक अंतर्गत मानस क्लब एसएमएसएन राइंका भगतोला में आज दूसरे चरण की डिजिटल क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 20 बच्चों ने हिस्सा लिया और इसके लिए प्रत्येक टीम में 4-4 बच्चे शामिल करते हुए 05 टीमें ए, बी, सी, डी व ई बनाई गई।
इनमें से टीम ई पहले नंबर पर रही। जिसमें गौरव, रवींद्र, राहुल व योगेश शामिल थे। दूसरे स्थान पर टीम ए रही, इसमें पूजा, रितिका, निशा व अंकिता शामिल रही जबकि टीम बी तीसरे नंबर पर रही। इसमें निकिता, भूमिका, मीनाक्षी व अवंतिका शामिल रही। प्रथम पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 750 रुपये व तृतीय पुरस्कार 500 रुपये नगद प्रदान किया गया। इनके अलावा टीम डी को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 250 रुपये प्रदान किए गए। टीम डी में अर्पित, ईश्वर, कमलेश व नितिन शामिल रहे।
डिजिटल क्विज प्रतियोगिता का प्रारूप विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विमलेश राहुल द्वारा डिजायन किया गया था। प्रतियोगिता में शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त एवं राइंका चौरा से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पाठक मुख्य अतिथि रहे जबकि हरी सिंह भाकुनी भारतीय मानक ब्यूरो के परामर्शदाता, डा. कपिल नयाल, प्रवक्ता राइंका हवालबाग विशिष्ट अतिथि रहे। प्रधानाचार्य कमल कुमार जोशी ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन मानक क्लब के मेंटर डा. दीपेश कुमार टम्टा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राकेश मिश्रा, नीमा बोरा, संजय वर्मा आदि ने सहयोग दिया।