बागेश्वर: जिला प्रशासन की सख्ती से खड़िया कारोबारियों में खलबली

✍️ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया रीमा खनन क्षेत्रों का दौरा ✍️ संबंधित अधिकारियों को मानकों की बारीकी से जांच के आदेश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर।…

जिला प्रशासन की सख्ती से खड़िया कारोबारियों में खलबली

✍️ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया रीमा खनन क्षेत्रों का दौरा
✍️ संबंधित अधिकारियों को मानकों की बारीकी से जांच के आदेश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिला प्रशासन की सख्ती के चलते खड़िया संचालकों में खलबली मची हुई है। जिला एवं तहसील एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स खड़िया खदानों का स्थलीय निरीक्षण कर मानकों की जांच पड़ताल कर रही है। इस सिलसिले में शनिवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने विकास खण्ड कपकोट के रीमा खनन क्षेत्रों का दौरा किया। कई खड़िया खदानों का स्थलीय निरीक्षण कर उनके मानकों की पड़ताल की। तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को हिदायत देते हुए खड़िया खदानों के मानकों की बारीकी से जांच करने एवं गड़बड़ी मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने खड़िया खदानों में पैनी निगरानी रखते हुए अवैध अतिक्रमण व खनन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा उच्च न्यायालय के आदेश को धरातल पर शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा इस पर लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने मौके पर भू वैज्ञानिक, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला खान अधिकारी एवं एसडीएम को खनन खदानों के मानकों का बारीकी से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि खड़िया खुदान में गड़बड़ी मिलने पर खड़िया संचालक के खिलाफ नियमानुसार कड़ी करवाई अमल में लायी जाए।

इससे पूर्व शुक्रवार देर शाम को भी जिलाधिकारी ने जिला एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अवैध खनन को लेकर मा.उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिले एवं तहसील स्तर पर गठित निरोधक दल को नियमित सक्रियता व तत्परता से कार्य करने के कड़े निर्देश देते हुए अवैध खनन,अतिक्रमण आदि को लेकर सम्बंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जिला खान अधिकारी नाजिया हसन, एसडीओ तनुजा परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *