हल्द्वानी ब्रेकिंग : तेज रफ्तार बारात की बस ने युवक को मारी टक्कर, मौत

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक को अस्पताल भर्ती किया गया था, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को एक घायल युवक की सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटनाक्रम के अनुसार गफूरबस्ती, बनभूलपुरा निवासी 35 वर्षीय हबीब अहमद पुत्र बंदू अहमद बीते दिवस बृहस्पतिवार को हीरानगर में लकड़ी बीनने गया था। इस बीच उसे अनियंत्रित गति से आ रही बारात की बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।