तड़ातड़ गूंजी गोलियों की आवाज़ फिर बस शांत, घर से 03 शव बरामद

सीएनई रिपोर्टर हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक घर से तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। आस—पड़ोस में रहने…

उत्तराखंड : तड़ातड़ गूंजी गोलियों की आवाज़ फिर बस शांत, घर से 03 शव बरामद

सीएनई रिपोर्टर हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक घर से तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। आस—पड़ोस में रहने वाले लोगों के मुताबिक लगातार कई फायर की आवाज सुन वह कांप गए थे। फिर अचानक सब शांत हो गया। जांच में पता चला कि इस घर में एक व्यक्ति ने अपनी सास और पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के उपरांत खुद की जीवन लीला भी समाप्त कर ली।

सूचना मिलने के साथ ही रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन लाशें मिलीं, जांच हुई, पर मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार मूल रूप से हरिद्वार के आर्य नगर ज्वालापुर के रहने वाले राजीव अरोड़ा अपने परिवार संग दिल्ली से हरिद्वार आये थे। देर रात के पहर राजीव अरोड़ा के किराएदारों ने पुलिस को सूचना दी थी कि नीचे कमरे से गोली चलने की आवाज आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में तीन लोगों की लाश पड़ी मिली। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60) पुत्र स्व. संसार सिंह और सुनीता(55)पत्नी राजीव अरोड़ा निवासीगण सिद्धार्थ एन्क्लेव महारानी बाग आश्रम दिल्ली मूल पता आर्यनगर ज्वालापुर, शंकुतला (78) पत्नी स्व. जगदीश चंद्र निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर के रूप में हुई।


पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यी स्पष्ट हो रहा है कि गली नंबर आठ टिहरी विस्थापित कॉलोनी स्थित आवास में राजीव अरोड़ा ने पहले पत्नी और सास की हत्या की और फिर सुसाइड किया। हालांकि पूरी कहानी जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगी। वहीं, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि राजीव अरोड़ा कल रविवार को ही दिल्ली से आए थे। पति-पत्नी दोनों दिल्ली में ही रहते है। अलबत्ता मौके से एक पिस्तौल, खोखे, बेसबॉल बैट बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में झगड़े के बाद हत्या के बाद आत्महत्या करने की बात सामने आई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *