HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: नगर में गूंजायमान रहा 'स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ' का नारा

अल्मोड़ा: नगर में गूंजायमान रहा ‘स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ’ का नारा

✍️ स्वदेशी जागरण मंच का विदेशी कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मंगलवार को नगर में ‘स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ’ के नारे गुंजायमान रहे। यहां स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और इन कंपनियों का पुतला फूंका। इस प्रदर्शन के माध्यम से जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

मंच के लोग यहां पूर्वाह्न यहां गांधी पार्क पर जुटे, जहां सभा हुई। जिसमें मंच के प्रांत सह संयोजक सज्जन लाल टम्टा ने कहा कि विदेशी कंपनियों के बढ़ते वर्चस्व से देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा खतरा है। उनका कहना था कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश के छोटे व्यापारियों, कारीगरों और किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं, जिससे सचेत होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर ही देश की आर्थिक स्वतंत्रता को बचाया जा सकता है। टम्टा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच लंबे समय से देशभर में ‘विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार’ और ‘स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन’ के लिए अभियान चला रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं के बजाय देश में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दें।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से न केवल स्थानीय उद्योग को बल मिलेगा, बल्कि रोजगार सृजन में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि विदेशी कंपनियों पर निर्भरता घटाने के लिए ठोस नीतियां बनाई जाएं और छोटे कुटीर उद्योगों को सशक्त किया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, बीना नयाल, अर्जुन बिष्ट, दिनेश मठपाल, कमला तिवारी, कविता वर्मा, मनीष जोशी, रेखा तिवारी, पूनम पालीवाल, गोधन भैसोड़ा, आनंद भोज, कृष्ण सिंह, चंदन लाल टम्टा, विनोद गिरि, रोहित भोज सहित कई लोग मौजूद थे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments