HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: थम नहीं रही आसमानी आफत, जगह—जगह मुश्किलें

अल्मोड़ा: थम नहीं रही आसमानी आफत, जगह—जगह मुश्किलें

— चीड़ के पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध, मार्ग खोला

— सोमेश्वर—रानीखेत सड़क मार्ग में अल्टो कार पलटी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


लगातार बारिश से जगह—जगह मुश्किलें पैदा हो गई हैं। यहां अल्मोड़ा—रानीखेत सड़क पर चीड़ के पेड़ धराशायी होने से सड़क अवरुद्ध हो गई। सौभाग्य से कोई हादसा नहीं हुआ। अग्निशमन टीम ने पेड़ काटकर रोड खोली। उधर सोमेश्वर—रानीखेत मार्ग में एक अल्टोकार सड़क पर पलट गई। जिससे चालक को मामूली चोटें आई और सड़क जाम हो गई। पुलिस ने पलटी कार को किनारे हटाकर रोड खुलवाई।
पेड़ गिरने से थमा यातायात

आज अल्मोड़ा—रानीखेत मोटरमार्ग में चीड़ के दो पेड़ धराशायी हो गए। जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसकी सूचना फायर स्टेशन अल्मोड़ा को मिली, तो प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची। इस टीम ने वुडन कटर की सहायता से पेड़ को काटा और उसे हटाकर यातायात को सुचारू किया।
सड़क पर पलटी कार

जिलांतर्गत सोमेश्वर—रानीखेत रोड पर अत्यधिक बारिश के चलते अनियंत्रित होकर एक आल्टो कार सड़क पर पलट गयी। जिसमें चालक को मामूली चोटें आई, मगर यातायात बाधित हो गया। इस पर थाना सोमेश्वर पुलिस ने गाड़ी को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया और चालक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub