सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के कपकोट व भराड़ी के दुकानदारों को दुकानों में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट चस्पा करनी होगी। तब वह अपनी दुकानें खोल सकेंगे। सिर्फ दुकानदारों को ही नहीं बल्कि चालकों को भी वाहन संचालित करते समय निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और इन चालकों व दुकानदारों की कोरोना जांच तहसील प्रशासन कराएगा।
शनिवार को कपकोट तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बैठक लेकर कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू में इस बीच ढील दी जा रही है। ऐसे में व्यापारियों की अहम जिम्मेदारी है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें और रिपोर्ट दुकान में उसे चस्पा करें। मास्क और सैनिटाजेशन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अब कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। टैक्सी ड्राइवर भी बिना जांच के गाड़ी नहीं चला सकेंगे। इसके लिए तहसील प्रशासन आने वाले सोमवार को भराड़ी बाजार में शामा—सौंग चौराहे पर शिविर लगा रहा है।
जहां दुकानदारों की कोरोना जांच होगी। इसके अलावा मंगलवार को कपकोट बाजार के व्यापारियों की जांच के लिए विकासखंड मुख्यालय पर शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को कोविड-19 के तहत सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करेगी। इस दौरान तहसीलदार पूजा शर्मा, थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल, डा. बृजेश रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, हेम कपकोटी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष दयाल बढ़ती, बिट्टू कोरंगा, उमेश ऐठानी, कुंदन लाल आदि मौजूद थे।
जम्मू कश्मीर के बारामूला पर CRPF Team पर बड़ा आतंकी हमला दो जवान शहीद, कई घायल
दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में लगी भीषण आग, कपड़े का शोरूम जलकर खाक