हल्द्वानी न्यूज : एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन, कविता बिष्ट और किरन मौर्य चुनीं गईं सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी
हल्द्वानी। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के सातवें और अंतिम दिन आज समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक स्टेडियम हल्द्वानी सुरेश चंद्र पांडेय, अपर निदेशक रघुनाथ लाल आर्य, जिला समन्वयक ललित मोहन पांडेय, प्रधानाचार्या श्रीमती देवकी आर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयं सेवियों ने गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया व ईश वंदना की। सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। अपर निदेशक ने कहा समाज में रहकर व्यावहारिक जीवन का अनुभव प्राप्त होता है। हमें हमेशा सोचना चाहिए कि हम समाज को क्या दे रहे हैं। सहायक निदेशक स्टेडियम हल्द्वानी सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सकारात्मक सोच रखकर अपना लक्ष्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा असफलताओं से कभी भी घबराना नहीं चाहिए। मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त होती है। जिला समन्वयक ललित मोहन पांडेय ने स्वयं सेवियों को शिविर की अच्छी बातें अपनाने एवं समाज कल्याण की भावना रखने को कहा। प्रधानाचार्या ने अनुशासन,समय बद्धता का पालन करने को कहा। स्वयं सेवियों ने बढ़-चढ़कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी का पुरस्कार कविता बिष्ट एवं किरन मौर्य को दिया गया। समस्त कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान स्थान प्राप्त करने वाली स्वयं सेवी को पुरस्कृत किया गया। समस्त कार्यक्रमों में प्रीति बिष्ट, हेमलता रिखाडी, इला पांडे, छाया पांडेय, समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।