रुद्रपुर। सोमवार की रात जिला अस्पताल गेट पर अचानक कई रांउड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग सकते में आ गए। इसी बीच घटना की सूचना किसी ने पुलिस के 112 नंबर पर दी। सूचना पर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। लोगों ने पुलिस को बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल और स्कूटी से कुछ युवक जा रहे थे,
तभी फायरिंग हुई। इस पर पुलिस ने अस्पताल गेट पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की। फुटेज में हाईवे से एक बुलेट सवार गुजरता हुआ दिखाई दिया। सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली थी। इस पर वह मौके पर पहुंचे ओर वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली। लोग कुछ बताने को तैयार नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज
खंगाल रही है।