लालकुआं न्यूज़ : कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने मनाई खुशीराम की 134 वी जयंती

लालकुआं। बिन्दुखत्ता अम्बेडकर पार्क में आज कुमाऊं केसरी खुशीराम जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई, खुशी राम के चित्र में माल्यर्पण कर मिष्ठान…




लालकुआं। बिन्दुखत्ता अम्बेडकर पार्क में आज कुमाऊं केसरी खुशीराम जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई, खुशी राम के चित्र में माल्यर्पण कर मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जयन्ती में सभी वक्ताओं ने खुशीराम जी की जीवनी में विस्तार से अपने विचार रखे कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश कॉर्डिनेटर कांग्रेस अनुसूचित विभाग के लक्ष्मण धपोला ने कहा उत्तराखंड का शिल्पकार समाज खुशीराम के समाज में किये गए सरहनीय कार्यों के लिये हमेशा ऋणी रहेगा, खुशीराम ने उस वक्त इस देश समाज सुधार के कार्य किये जब भारत में जात-पात चरम सीमा पर थी खुशीराम जी को हमेशा स्वर्ण समाज द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा लेकिन खुशीराम हमेशा निडर होकर दबे कुचले, गरीब, असहाय लोगों के लिये संघर्ष करते रहे, शिल्पकारों के हक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे, उनके द्वारा किये गए समाज में सरहनीय कार्य के लिए उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सयोंजक अनुसूचित विभाग कांग्रेस लक्ष्मण धपोला, जिला प्रभारी अनुसूचित विभाग प्रकाश आर्या, गोपाल राम, मोहन राम, राधा देवी, अंजना देवी, शोभा देवी मीना देवी, रनेश कुमार, देवेंद्र कुमार, सुरेस आर्या, मंजू देवी, सुनीता आर्या सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *