HomeCovid-19ब्रेकिंग उत्तराखंड : राज्यपाल को एम्स में लिया गया सैंपल भी पाजिटिव...

ब्रेकिंग उत्तराखंड : राज्यपाल को एम्स में लिया गया सैंपल भी पाजिटिव आया, मामूली सर्दी जुखाम के अलावा कोई दिक्कत नहीं

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबीरानी मौर्य का कोविड सैंपल पाॅजिटिव आया है। एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार सामान्य जुकाम के अलावा उन्हें अन्य कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं है और उनका स्वास्थ्य स्थिर है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की राज्यपाल को बीते सोमवार को कोविड19 उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। कोविड संबंधी परीक्षण के तहत बीते रोज उनका एम्स में भी सैंपल लिया गया था। जो कि सैंपल पाॅजिटिव आया है। इससे पहले देहरादून में भी उनकी रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई थी। इस बाबत संस्थान के डीन (हॉस्पिटल अफेयर्स ) प्रोफेसर यू.बी. मिश्रा ने बताया कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है, लेकिन उन्हें सामान्य सर्दी-जुकाम की शिकायत है। उन्होंने बताया कि एम्स में लिए गए उनके कोविड सैंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एम्स के 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम राज्यपाल की नियमिततौर से माॅनिटरिंग कर रही है। वह रूम एयर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।

उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर : दिल्ली से आने वालों की एयरपोर्ट पर कोरोना जांच अनिवार्य

सीएनई विशेष : कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों के सीएनई प्रसारित करेगा बिल्कुल मुफ्त विज्ञापन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments