👉 अल्मोड़ा जिले की कोतवाली सोमेश्वर अंतर्गत का मामला, 15 घंटे में खुलासा
👉 सोने की दो अंगूठी, एक चेन समेत नगदी लूट कर हुआ था फरार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कोतवाली सोमेश्वर अंतर्गत लूट की बड़ी घटना का पुलिस ने 15 घंटों के अंदर पर्दाफाश कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से लूटे गए स्वर्ण आभूषण और नगदी की बरामदगी कर ली। सवा तीन लाख रुपये से अधिक कीमत का माल बरामद हुआ।
मामले के मुताबिक बीते मंगलवार को ऐराड्यो धाम सोमेश्वर निवाीस विशंभर गिरी ने कोतवाली सोमेश्वर में तहरीर दी कि 9 दिसंबर, 2025 को बामनीगाड़ निवासी प्रकाश खोलिया उनके पूजा स्थल पर आया और उसने कुल्हाड़ी से विशंभर गिरी के ऊपर वार किये। इसके बाद सवा लाख रुपये और सोने की दो अंगूठी व एक चार तोले की सोने की चेन लूट कर ले गया। इसके अलावा टीवी भी तोड़ दी। इस गंभीर मामले पर पुलिस ने कोतवाली सोमेश्वर में धारा 309 (4)/311/324(2) BNS 2023 के तहत मामला पंजीकृत किया। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधीनस्थों को आरोपी की गिरफ्तारी करने और लूट की संपत्ति को बरामद करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी द्वारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन छानबीन की। सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज बुधवार को आरोपी प्रकाश चंद खोलिया पुत्र नंदकिशोर निवासी बामनीगाढ़, सोमेश्वर, अल्मोड़ा को ऐराड्यो रोड से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी तथा लूटे गए दो सोने की अंगूठी, एक चार तोला सोने की चेन तथा 8,260 नकद (कुल बरामदगी माल की कीमत 3.33 लाख रुपये) तथा एक कार की चाबी बरामद कर ली। पुलिस टीलम में प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी के साथ अपर उप निरीक्षक रमेश कुमार, कांस्टेबल नीरज मेहरा, अंकित रावत व गोरखनाथ तथा होमगार्ड प्रकाश सिंह शामिल रहे।

