HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: शहीदों के सपनों को संघर्ष से साकार करने का संकल्प

अल्मोड़ा: शहीदों के सपनों को संघर्ष से साकार करने का संकल्प

✍️ खटीमा व मसूरी कांड की बरसी पर उपपा का धरना—प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: खटीमा व मसूरी कांड की 29वीं बरसी एवं दलित युवा नेता जगदीश चंद्र की दूसरी पुण्यतिथि पर आज उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने यहां गांधी पार्क में धरना—प्रदर्शन किया। जिसके माध्यम से राज्य की अवधारणा व शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार उपपा के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने गांधी पार्क पर जुटे और उन्होंने नारों व जनगीतों के माध्यम से खटीमा व मसूरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 42 शहादतों व लंबे ऐतिहासिक राज्य आंदोलन से अस्तित्व में आया उत्तराखंड राज्य आज खोखला व बदहाल है। यहां सरकारों ने प्राकृतिक संसाधनों व जमीनों की लूट मचा दी है और सुनियोजित तरीके से बाहरी पूंजीपतियों व माफियाओं को यहां कब्ज़ा कराकर यहां के मूल निवासियों के हकों पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में बढ़ रहा भारी जनाक्रोश एक बड़े राजनीतिक आंदोलन का आधार बन रहा है। उपपा के वरिष्ठ नेता गोविंद लाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक ओर राज्य के बेरोजगार युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक कर ठेके की नौकरी करने को विवश हैं, वहीं दूसरी ओर विधायकगण तमाम सुविधाओं के साथ 4 लाख रुपए प्रतिमाह के वेतन भत्ते को लेकर मौज कर रहे हैं। वक्ताओं ने इन हालातों को शर्मनाक बताया।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के सत्ता में रहते आज बेटियों को खतरा बढ़ गया है, इसका ताजा प्रमाण सल्ट की घटना है। उन्होंने कहा कि जनता से उत्तराखंड को लूट खसोट, जातिवाद व सांप्रदायिकता के ज़हर से बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया। सभा को उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, वरिष्ठ उपपा उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा, महासचिव अमीनुर्रहमान, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, किरन आर्या, धीरेंद्र मोहन पंत, एड. जीवन चंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला, एड. विनोद तिवारी, मोहन लाल टम्टा, सोनी मेहता, एड. पान सिंह बोरा, रेनू आदि ने संबोधित किया। संचालन महासचिव एड. नारायण राम ने किया। धरने में उक्त के अलावा एड. भारती, राजू गिरी, स्वाति तिवारी, चंद्रशेखर बनकोटी, एड. मनोज कुमार पंत, विनोद कुमार बिष्ट, भगवत कोहली, हेम पांडे, हर सिंह बिष्ट, मान बहादुर, सुनीता देवी, नेहा वैला, पीएस बिष्ट, मदन राम, चंद्रा गिरी, प्रिया गिरी, चंपा सुयाल, प्रताप सिंह, दिया टम्टा, हरीश आर्या, लता आर्या, गोपाल राम, कमला आदि ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub