सिर्फ मोबाइल फोन नहीं बल्कि खालिद की रोजी-रोटी का जरिया था
CNE REPORTER, हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश कर न केवल एक गरीब की रोजी-रोटी बचाई, बल्कि खाकी पर जनता के विश्वास को और गहरा कर दिया है। नैनीताल पुलिस के अपर उप निरीक्षक (ASI) प्रकाश चंद्र नगरकोटी ने कर्तव्यनिष्ठा दिखाते हुए एक डिलीवरी बॉय का खोया हुआ कीमती मोबाइल फोन सुरक्षित उसे लौटा दिया।
हल्द्वानी में ‘ब्लिंकिट’ (Blinkit) में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत सैफी खालिद के लिए उनका मोबाइल फोन सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था। कल रामपुर रोड पर ऑर्डर डिलीवरी के दौरान खालिद का फोन कहीं गिर गया। खालिद ने यह फोन अपनी मेहनत की पाई-पाई जोड़कर महज तीन महीने पहले ही खरीदा था। फोन खोने के बाद खालिद पूरी तरह हताश हो गए थे, क्योंकि बिना फोन के उनका काम करना नामुमकिन था।
एक कॉल और बदल गई किस्मत
उम्मीद खो चुके खालिद ने जब अपने नंबर पर कॉल किया, तो दूसरी ओर से एक भारी लेकिन सुकून देने वाली आवाज आई। फोन उठाने वाले अपर उप निरीक्षक यातायात, प्रकाश चंद्र नगरकोटी थे। उन्होंने कहा, “घबराइए मत, आपका फोन मेरे पास सुरक्षित है। मेरी ड्यूटी आईटीआई तिराहे पर है, आप यहाँ आकर अपना फोन ले जाइए।”
पुलिस की कार्यप्रणाली की चहुंओर प्रशंसा
अपना फोन वापस पाकर सैफी खालिद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर अपना फोन प्राप्त किया और नैनीताल पुलिस व प्रकाश नगरकोटी का हृदय से आभार व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर भी लोग पुलिसकर्मी की इस ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं, जिसने संकट के समय एक मेहनतकश नागरिक की मदद की।

