HomeUncategorizedअल्मोड़ा: जन औषधी केंद्र का संचालन पीएमएस की निगरानी में हो— अंशुल

अल्मोड़ा: जन औषधी केंद्र का संचालन पीएमएस की निगरानी में हो— अंशुल

👉 डीएम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जन औषधी केंद्र के लाइसेंस की अवधि समाप्त
👉 अब जिला अस्पताल में गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा कड़ा जुर्माना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ज़िलाधिकारी अंशुल सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए जन औषधि केंद्र में दवाओं की स्थिति का जायजा लिया। जन औषधि केंद्र के लाइसेंस की अवधि समाप्त होने की स्थिति को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक केंद्र का संचालन सीएमएस की निगरानी में करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।

डीएम ने जन औषधी केंद्र में दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने ओपीडी, औषधि वितरण कक्ष, जन औषधि केंद्र के स्टॉक रजिस्टर तथा दवाओं की उपलब्धता की जांच की। जन औषधि केंद्र के लाइसेंस की अवधि समाप्त होने की स्थिति को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक केंद्र का संचालन पीएमएस की निगरानी में किए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दवाओं की उपलब्धता की अद्यतन सूची तत्काल उन्हें उपलब्ध कराई जाए। साथ ही स्टॉक रजिस्टर का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा किसी प्रकार की लापरवाही की दशा में सख्त हिदायत दी।

निरीक्षण में 12 बजे तक 550 से अधिक ओपीडी पंजीकरण दर्ज पाए गए, जिससे अस्पताल में रोगियों की काफी भीड़ रही। डीएम ने अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे एवं पैथोलॉजी लैब की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, शौचालय व्यवस्था एवं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को शौचालयों की साफ़ सफाई सुनिश्चित करने और परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर कड़ा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ज़िलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेने आए रोगियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। इस मौके पर पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी को निर्देशित किया गया कि अस्पताल की सभी सेवाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप, सुचारु एवं पारदर्शी रूप से संचालित हों, ताकि आमजन को समयबद्ध एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments