मोटाहल्दू : तीन घण्टे चली पैमाइस बेनतीजा, अपनी ही पैमाइस में उलझे अधिकारी
मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग 87/109 चौड़ीकरण को लेकर विगत दिनों से एनएचआई व पाडलीपुर गांव के ग्रामीणों के बीच भूमि को लेकर विवाद जारी है।
आज लालकुंआ तहसीलदार, पटवारी व एनएच के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण को लेकर भूमि की नपाई शुरू की गई, पैमाइश लगभग 3 घंटे तक चली लेकिन अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया और सभी अधिकारी बेरंग लौट गए।
विदित हो कि पाडलीपुर गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन पर एनएच के अधिकारियों की मिलीभगत से जबरन अधिग्रहण करने की कोशिश की जा रही है, और ग्रामीणों का मानसिक उत्पीड़न भी किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क हो भवानीपुर कृष्णा गांव से पाडलीपुर की ओर को शिफ्ट किया जा रहा है, और सड़क निर्माण के कोई पुख्ता मानक नहीं है, जिससे अंसमझ कि स्तिथि उतपन्न हो रही है, इस कारण दर्जनों ग्रामवासी अपने घरों से बेघर हो रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों के दबाव में आकर सड़क को नए सिरे से अधिग्रहण कर बनाये जाने का प्रयास चल रहा है, जिससे ग्रामीणों को हाईवे के किनारे से हटाया जा सके। आज एनएच, राजस्व विभाग व ग्रामीणों के बीच भूमि विवाद को लेकर कई बाद नोकझोंक भी हुई लेकिन नपाई के पॉइंट स्पष्ट न होने के कारण 3 घंटे तक चली पैमाइस बेनतीजा रही अब एसडीएम के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान शंकर जोशी, रमेश जोशी, विक्की पाठक, मुकेश दुम्का, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, गिरीश चन्द्र जोशी, उमेश शर्मा, गगन जोशी, गणेश बिरखानी, भगवती बिष्ट, कमला पाठक, बसंती देवी, गीता पाठक, घनश्याम भगत, पुष्पा देवी, रेखा जोशी, प्रेम जोशी, खेम चौहान, मनोज बिष्ट, संजय शर्मा, संजय थापा, तहसीलदार लालकुंआ नितेश डांगर, एनएच अधिकारी मीनू, एसएलो राजेन्द्र अधिकारी, मोहित बोरा, इकबाल हुसैन, मनोज रावत, के साथ हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रशाद सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।