Covid-19CrimeDehradunNainitalUttarakhand
सावधान उत्तराखंड !झूठी है दस दिन के लॉकडाउन वाली खबर, शेयर न करें वर्ना फंस सकते हैं आप
हल्द्वानी। दो दिवसीय लॉक डाउन को लेकर सुबह से अलग अलग माध्यमों से जानकारियां जुटा रहे प्रदेशवासियों को मानसिक स्थिति को भांप कर असमाजिक तत्वों ने अपना ही गेम खेल डाला। उन्होंने एक शासन के पुराने आदेश को फोटोशाप्ड करके प्रदेश में दस दिन के बंद का नया आदेश बना कर पेश कर दिया। अधिकारियों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने सबसे पहले प्रेस नोट जारी करके इसे भ्रामक प्रचार बताते हुए लोगों से इस पर यकीन न करने का आग्रह किया और साथ ही पुलिस को इस काम को करने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रावाई करने का आदेश भी दे दिया।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?