HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज : भवाली में ग्राम प्रधान के भतीजे की पत्‍थरों से...

ब्रेकिंग न्यूज : भवाली में ग्राम प्रधान के भतीजे की पत्‍थरों से कुचलकर हत्या, इस हालत में मिला शव

हल्द्वानी। भवाली के नगारीगांव के तिरछाखेत से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक एक युवक की पत्थरों से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना देर रात की बताई जा रही है युवक का शव बीच सड़क पर शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला।

युवक की हत्या से ग्रामीणों में रोष है ग्रामीणों ने हत्यारोपी को पकड़ने की मांग की है। यहां सुबह ग्रामीणों ने शव को नग्न अवस्था में देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार भवाली नगारीगांव के तिरछाखेत में देर रात 45 वर्षीय नवीन चंद्र आर्य का शव गांव के मार्ग पर पड़ा हुआ मिला। मृतक ग्राम प्रधान के ही ताऊ का लड़का बताया जा रहा है। हत्यारोपी ने युवक को पत्थरों से कुचल-कुचल कर हत्या कर दी है, प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि हत्यारों के बीच युवक की आपसे संघर्ष भी हुआ है।

वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जहां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं पुलिस कुछ लोगों से भी पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments