Almora News: इतिहास व संस्कृति से परिचित कराता है संग्रहालय

—अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस सप्ताहसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में इस बीच संग्रहालय सप्ताह…


—अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस सप्ताह
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में इस बीच संग्रहालय सप्ताह मनाया जा रहा है। यहां राजकीय संग्रहालय में पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. देव सिंह पोखरिया ने इस सप्ताह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित व्याख्यान में संग्रहालयों की शक्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। शुभारंभ पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुए।

गत 16 मई से शुरू हुए उक्त सप्ताह के उपलय में आयोजित व्याख्यान में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. गिरजा पांडे ने संग्रहालय की शक्ति विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संग्रहालय की महत्ता उत्पत्ति एवं विकास, संग्रहालय की परिभाषा, भारत में संग्रहालय के इतिहास, संग्रहालय की स्थापना के उद्देश्य आदि के विषयों को विस्तार से समझाया और बताया कि संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय महत्व एवं मानव विकास से संबंधित प्राचीन वस्तुओं का संग्रह कर जनमानस को भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं राष्ट्रीय गौरव से परिचित कराना है। इस मौके पर भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा के छात्र—छात्राओं ने भरतनाट्यम कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष इतिहास एवं परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार जोशी, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग अल्मोड़ा के प्रो. बीडीएस नेगी, पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, अखिलेश मौर्या, शिवराज सिंह बिष्ट, रमेश कांडपाल, जन्मेजय तिवारी, रवि बिष्ट, भगवती देवी, शिवराज सिंह तथा अनेक विद्यालयों के विद्यार्थी समेत आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *