Almora News : महान शिक्षाविद ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर पालिकाध्यक्ष ने जताया शोक, जीवनकाल में किए गए संघर्षों को किया याद

CNE REPORTER, ALMORA उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के सर्वमान्य नेता संघर्षशील व महान शिक्षाविद के रूप में ख्याति प्राप्त, पूर्व विधान परिषद उप्र में शिक्षक…

CNE REPORTER, ALMORA

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के सर्वमान्य नेता संघर्षशील व महान शिक्षाविद के रूप में ख्याति प्राप्त, पूर्व विधान परिषद उप्र में शिक्षक विधायक दल के नेता रहे ओम प्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक प्रकाश चंद्र जोशी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि स्व. शर्मा जीवन पर्यन्त शिक्षा एवं शिक्षक हितों के लिए संघर्षरत रहे। 18 जनवरी की दोपहर वह एक बैठक में मौजूद रहे तथा उसी दिन दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। स्व. शर्मा के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा के उन्नयन तथा सुधार, पूरे देश में एक पाठ्यक्रम, वेतनमान, पेंशन समानता आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर कई बार आंदोलन किए गये। वे संसदीय विधा के प्रकांड विद्वान थे। उत्तराखंड प्रदेश के निर्माण के बाद भी कई बार विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उन्हें देहरादून भी आमंत्रित किया था। अल्मोड़ा जनपद में स्थानीय रैमजे इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज रानीखेत तथा चिलियानौला में पूर्ववर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के समय में कई बार उनके संरक्षण एवं मार्ग दर्शन में शिक्षक सम्मेलन आयोजित किये गये। स्व. ओम प्रकाश शर्मा कई दशकों तक विधान परिषद के सदस्य तथा विधान परिषद उत्तर प्रदेश में शिक्षक दल के निर्विवाद नेता बने रहे। पालिकाध्यक्ष ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ओम प्रकाश शर्मा के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *