अल्मोड़ाः मंच पर बिखरी बहुरंगी छटा, माहौल कृष्णमय और खिंचे आए दर्शक

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रौनक से भरा रहा पुलिस लाइन अल्मोड़ा का मैदान (पढ़िए विस्तृत खबर) सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ागत गुरुवार रात पुलिस लाइन अल्मोड़ा…

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रौनक से भरा रहा पुलिस लाइन अल्मोड़ा का मैदान (पढ़िए विस्तृत खबर)

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत गुरुवार रात पुलिस लाइन अल्मोड़ा के मैदान में बने मंच पर संस्कृति की बहुरंगी छटा बिखरी। आकर्षक ढंग से सजा पूरा मैदान तमाम अधिकारियों समेत दर्शकों से खचाखच भरा रहा। मंच पर मनमोहक व धूम मचाती प्रस्तुतियां बिखरते हुए कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा इस मैदान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्ष व उल्लास से मनाया। जिसके सैकड़ों लोग दर्शक बनकर गवाह बने।

पुलिस लाईन अल्मोड़ा के मैदान में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्ष व उल्लास के साथ मनाया। इस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा मलिक मजहर सुल्तान, सीनियर सिविल जज संदीप भंडारी, सीएमओ डा. आरसी पन्त, एसएसबी कमांडेंट अनिल बोस, एसएसपी प्रदीप कुमार राय शामिल रहे।

इसके बाद श्रृंखलाबद्ध रंगारंग प्रस्तुतियों का सिलसिला चला। जिनमें पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस परिवार के बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रमों का आगाज हुआ, इसके बाद कुमाऊंनी, गढ़वाली एवं अन्य लोकगीत व लोकनृत्य के कार्यक्रम चले। महज इतना ही नहीं भजन व नाटक कार्यक्रम ने भी मंत्रमुग्ध किया, वहीं हास्य कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कलाकारों ने अपने हुनर का ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शक तारीफ करते नहीं थके।

कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी और तालियां बटोरी। विभु कृष्णा, कांस्टेबिल रविन्द्र बचकोटी व राजेश आर्या ने समारोह का शानदार संचालन किया। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक व उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी की देखरेख में हुई। कार्यक्रम में दर्शकों के मोबाईल की फ्लैश लाईट आन करवाकर देश के जवानों के योगदान को भी याद किया गया।
अलग अंदाज में दिखे एसएसपी

समारोह में ऐसी धूम मची कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय भी स्वयं को रोक नहीं पाए। अन्य कलाकारों की तरह वह खुद मंच पर उतरे और उन्होंने गाना गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया और उनकी गायकी की प्रशंसा की।
विधायक ने 05 लाख दिए

पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में स्थित मंदिर मार्ग में डामरीकरण के लिए विधायक निधि से 05 लाख रुपये देने की घोषणा की।
श्रीकृष्ण की झांकी रही आकर्षण

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में भगवान श्री कृष्ण की सुंदर व आकर्षक झांकी सजाई गई थी। ठीक रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर में बनी सुंदर झांकी के तमाम लोगों ने दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके साथ श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बेहद धूमधाम से मनााया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। वहीं कई नन्हे बच्चों को महिलाएं श्रीकृष्ण व राधा के रूप में संवारकर लाई थी। ये बच्चे दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे।
पुलिस के समारोह ने बटोरे दर्शक

हर साल यहां पुलिस महकमे द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम से मनाई जाती है और भव्य कार्यक्रम होता है। पुलिस विभाग का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम लोगों के खास आकर्षण में रहता है। इसलिए इस कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए हर बार तमाम अधिकारी, राजनैतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के लोगों के साथ ही तमाम लोग पहुंचते हैं। ऐसा ही इस दफा भी हुई। कार्यक्रम देखने को ऐसी भीड़ जुटी कि पुलिस लाइन का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा। अतिथियों समेत सैकड़ों लोगों ने रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया।
ये रही प्रमुख मौजदूगी

समारोह में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा, डीएफओ महातिम यादव, सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड दुग्ध संघ दीप डांगी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, जागेश्वर मंदिर प्रबन्धक ज्योत्सना पंत, नगर अध्यक्ष कांग्रेस पूरन रौतेला, केंद्रीय अध्यक्ष उपपा पीसी तिवारी, विहिप जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह नयाल, विभाग अध्यक्ष मंगल सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, निरीक्षक कमल कुमार पाठक, एलआईयू, निरीक्षक सुरेश कुमार, निरीक्षक अशोक धनकड़ समेत तमाम लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *