HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन 22वें दिन भी जारी, पंचायत...

Bageshwar News: जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन 22वें दिन भी जारी, पंचायत एक्ट में छेड़छाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन आज भी जारी रहा। सदस्यों ने आज अध्यक्ष की ओर उपलब्ध कराई पंचायत एक्ट के खिलाफ सोमवार प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है।
जिला पंचायत सदस्यों का वित्तीय अनियमितताओं को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन आज 22वें भी जारी रहा। आंदोलनकारी सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष द्वारा सदन में पारित प्रस्तावों की अनदेखी कर सदस्यों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत राज एक्ट की गलत जानकारी सदस्यों को प्रसाशसन के सामने उपलब्ध कराने पर उनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा था।जिस पर कोई कार्यवाही अमल में नही लायी गयी। उन्होंने निर्णय लिया कि सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा गलत पंचायत एक्ट देने के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है। विवेकाधीन कोष के तहत बांटने को सही बताने को उनकी तानाशाही करार दिया। सदस्यों ने कहा कि शासन से प्राप्त बजट को सभी सदस्यों में समान रूप से बांटने की बात अध्यक्ष जी बोल रही है। लेकिन सदस्यों को पता नही की उनके क्षेत्रों को किस योजनाओं में धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष समर्थित कुछ सदस्य तो बोल नही रहे हैं। लेकिन उनके पति बड़े बड़े बयान देकर पंचायती राज व्यवस्था का मख़ौल उड़ा रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार,जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, सुरेंद्र सिंह खेतवाल, रूपा कोरंगा, इंदिरा परिहार, वंदना ऐठानी, गोपा धपोला, पूजा आर्या, रेखा देवी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub