देखिये वीडियो : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक दरकने लगा पहाड़, हलक में अटक गई जान, फिर क्या हुआ, पढ़िये ख़बर…..
सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी
यहां अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में गरमपानी से कुछ आगे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र मेंढक पत्थर के पास पहाड़ी से दरकते पहाड़ से पत्थर गिरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पहाड़ी से विशाल पत्थर गिर रहे हैं और नीचे वाहनों की कतारें लगी हैं। उसके निचले हिस्सों में पर्यटकों की बहुत सी ‘हट’ बनी हैं।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दो पांखी के समीप मेढ़क पत्थर हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां स्थित शिप्रा नदी के किनारे का सुरम्य प्राकृतिक आभामंडल पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। नैनीताल के पर्यटन व्यावसायी रोहित साह ने यहां पर्यटकों के रूकने के लिए ‘हट’ बनाये हैं।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन
प्राकृतिक रूप से यह स्थान बहुत खूबसूरत है। इसके बावजूद यहां आये दिन पहाड़ी दरकने का खतरा भी बना रहता है। खास तौर पर बरसात के दिनों में अतिवृष्टि के दौरान पहाड़ से कई बार विशाल चट्टान, पत्थर, मलबा आ जाता है। जिससे जहां सड़क संपर्क मार्ग ब्लॉक होता है, वहीं जान—माल का खतरा भी रहता है।
गत दिवस बारिश के दौरान यहां अचानक पहाड़ से तेज आवाज़ आने लगी। पहाड़ी दरकने के अंदेशे से वहां मौजूद लोग बहुत डर गये। एक ओर पहाड़ से पत्थर गिर रहे थे, तो दूसरी ओर नीचे वाहनों की कतारें थीं। तभी एक विशाल बोल्डर (चट्टान) नीचे गिरी। सब बेहद डर गये, लेकिन संयोग से कोई हादसा नही हुआ। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश
फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन
Someshwar News: दो पेटी अवैध देशी मदिरा के साथ एक दबोचा, विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत
Almora News: दूर से दवा मंगाना मुश्किल हुआ, तो पुलिस बनी मददगार और दूर शहर से दवा घर तक पहुंच गई
रानीखेत न्यूज : पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस लाल, मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन