Breaking: बागेश्वर के व्यापारियों का चढ़ा पारा, केंद्र सरकार व वित्त मंत्री का फूंका पुतला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरव्यापार मंडल ने जीएसटी के मानकों में वृद्धि के विरोध में क्रेंद्र सरकार व केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
व्यापार मंडल ने जीएसटी के मानकों में वृद्धि के विरोध में क्रेंद्र सरकार व केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार व केंद्रीय वित्त मंत्री का पुतला फूंका।


व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बलवंत नेगी ने कहा कि व्यापारियों की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग जायज है। इन बढ़ी दरों का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। आज पहले चरण में क्रेंद सरकार व वित्त मंत्री का पुतला दहन किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री व केंद्र सरकार द्वारा जरूरी सामग्री दूध, दही, लस्सी आदि में 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है। जिससे आज आम जन का जीना मुश्किल हो गया है। वैसे ही व्यापारी जैसे तैसे अपना कारोबार कर रहा है और ऊपर से जीएसटी लगाकर व्यापारियों की कमर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं सभी प्रकार के चार्ट, मेप व होटल में 1000 से नीचे के कमरों में 12 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने कई चीजों में जीएसटी लगाकर मुश्किल पैदा कर दी है। यहां तक कि चैक बुक, टेट्रा पैक वाले उत्पाद, लेम्प, ब्लेड, पेपर, कैची, पेन्सिल, शार्पनर, चम्मच तक नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नोटबन्दी, जीएसटी, कोरोना, आर्थिक मंदी के कारण अत्यधिक प्रभावित हुआ है, ऐसे में सरकार को राहत देने की जरूरत थी, लेकिन सरकार जीएसटी से नई दिक्कतें पैदा कर दी हैं। व्यापारियों ने सरकार की इस नीति व फरमान का कड़ा विरोध किया और जल्द से जल्द सरकार से जीएसटी की बढ़ी दरों को वापस लेकर आम जनता व व्यापारियों को राहत देने की पुरजोर मांग की।

पुतला दहन में बलवंत सिंह नेगी जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल, मनीष जख़्वाल प्रदेश महामंत्री, अनिल कार्की जिला महामंत्री व्यापार मंडल, कवि जोशी युवा व्यापारी, नगर सचिव अनुज साह, नगर महामंत्री देवेंद्र अधिकारी, पूर्व उपाध्यक्ष दयाल पांडेय, अक्षित जख़्वाल, लक्की जीना, सुनील पांडेय, विजय गड़िया, गुड्डू हरड़िया, पंकज परिहार, भगवत रावल, बब्लू जोशी, रमेश दानू, मनीष पाण्डेय जिला मंत्री, ललित किरमोलिया, सोनू चौधरी, नीरज पांडेय, भरत रावल, मदन तोमर, राहुल साह, लईक अहमद, शकील अहमद आदि व्यापारी मौजूद रहे। संचालन महामंत्री अनिल कार्की ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *