सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
वित्तीय अनियमितता के खिलाफ नौ जिला पंचायत सदस्यों का जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन आज भी जारी रहा। आंदोलित सदस्यों का आज उस वक्त पारा और चढ़ गया, जब उन्होंने सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष का समाचार पत्रों में छपा बयान पढ़ा। उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पंचायत सभी सदस्यों का है और अपनी मांगों को उठाना उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी आंदोलन से नहीं डरा है, बल्कि कार्मिक जिला पंचायत अध्यक्ष के दबाव में हुए गलत कार्यो से भयभीत हैं।
Uttarakhand Breaking- दर्दनाक हादसा : किशोरी से टकराई तेज रफ्तार यूटिलिटी, वाहन चालक व लड़की की मौत
जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत के नौ सदस्यों का आंदोलन जिपं सदस्य बजट आवंटन में अनियमितता दूर करने की मांग को लेकर धरने आज भी जारी है। सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और जिला पंचायत के कार्यों की जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधियों की मांगों को लेकर कतई संवेदनशील नहीं है और यदि जिला पंचायत की अनियमितताओं की जांच नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करेंगे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
इधर ज़िला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिला पंचायत के कर्मचारी आंदोलनरत सदस्यों से नहीं डरे हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत परिसर में आंदोलनरत है, किंतु जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी जायज मांगों को नहीं मानकर जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर आंदोलन स्थल बदलने की मांग कर रही है।
जिला पंचायत सदस्य इन्दिरा परिहार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिखाए गए पंचायत एक्ट को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ही गलत बता रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्यों को गुमराह कर रही हैं। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, सदस्य हरीश ऐठानी, गोपा धपोला, सुरेंद्र खेतवाल, पूजा आर्या, रूपा कोरंगा, वंदना ऐठानी आदि मौजूद थे।
वार्ता को उलझा रहे हैं सदस्य—देव
दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि उन्होंने आंदोलनरत सदस्यों से तीन दौर की वार्ता की है। लेकिन सदस्यों द्वारा अलग अलग मुद्दों पर बात कर वार्ता कर समझौता करना ही नही चाहते है। श्रीमती देव ने कहा कि उन्होंने सदस्यों से कहा कि सदन में पारित प्रस्ताव के अनुरूप ही बजट का आबंटन करने पर वार्ता की लेकिन सदस्यों द्वारा उपाध्यक्ष की भी निधि की मांग कर नया मुद्दा निकाल कर वार्ता को उलझा रहे है।
Almora : मरचूला के पास नदी में बहे पिता—पुत्र का अभी नहीं चला पता, तैराक छान रहे नदी का कोना—कोना
Corona Update: आज उधर दो नये कोरोना संक्रमित आए, तो इधर एक भी नहीं
Bageshwar : मलबा गिरने से आठ सड़कें बाधित, 10 हजार की आबादी प्रभावित, रिमझिम बारिश के बाद खिली धूप
Bageshwar : चार साल बाद सड़क नहीं बनी, पारा चढ़ा तो कलक्ट्रेट पर गरजे ग्रामीण
Someshwar : पांच घंटे बाद खुल सका मोटरमार्ग, यात्रियों व चालकों को करना पड़ा घंटों इंतजार